Home छत्तीसगढ़ पीएम आवास के नाम पर वसूली, सरपंच पर लगा आरोप

पीएम आवास के नाम पर वसूली, सरपंच पर लगा आरोप

6

भाटापारा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोपा के सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के पहली किस्त में हितग्राहियों से तीन-तीन हजार की अवैध वसूली किए जाने की जानकारी मिली है। पंच भूपेंद्र सेन ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से तीन-तीन हजार रुपया आवास निर्माण के लिए लिया जा रहा है।

पंच ने बताया कि ग्राम पंचायत टोपा के सरपंच मिथलेश साहू द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा पहले किस्त 40.000 मिलने पर प्रत्येक हितग्राही से तीन-तीन हजार लिया जा रहा है। सरपंच यह कहकर हितग्राहियों से पैसा ले रहा है कि यह पैसा भाटापारा जनपद के अधिकारियों को भी देना पड़ेगा तब जाकर आवास पूरा होगा। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही मूंगा पति मुकुट यादव, तिजिया पति बालकिशन यादव, सावत्री पति बालमुकंद, सिमन साहू, कुंती पति खेमनारायण वैष्णव आदि ने दी।

मेरे ऊपर लगाया गया आरोप झूठा

वही इस मामले में ग्राम टोपा के सरपंच मिथलेश साहू ने कहा कि मेरे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किसी भी हितग्राही से पैसा नहीं लिया गया है। मेरे ऊपर जो आरोप लगाया गया वह झूठा है, उसकी जांच कर सकते हैं।