Home क्रिकेट सिराज-बुमराह के बाद जडेजा का कमाल, न्यूजीलैंड ने गंवाए 7 विकेट

सिराज-बुमराह के बाद जडेजा का कमाल, न्यूजीलैंड ने गंवाए 7 विकेट

3

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अच्छी शुरुआत की है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के बाद रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन जल्दी-जल्दी विकेट लेकर भारत को मैच में लौटा दिया है. इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 193 रन से 7 विकेट पर 223 रन हो गया है. मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया था. दूसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा. तीसरे दिन क्या खेल बदलेगा. क्या वापसी करेगा भारत या न्यूजीलैंड बनाएगा बड़ा स्कोर…

भारतीय टीम की बैटिंग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता नहीं खोल सके. यशस्वी जायसवाल 13 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाकी बैटर भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए.

भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

न्यूजीलैंड की टीम
डेवॉन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के