Home देश कब जारी होगी आईपीएल रीटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, कहां और कितने...

कब जारी होगी आईपीएल रीटेन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट, कहां और कितने बजे से देखें लाइव

4

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल रिटेंशन की खबर इस समय चर्चा में है. कुछ घंटों में इसका खुलासा हो जाएगा कि सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने किन खिलाड़ियों को रीटेन किया है. कई रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ऑक्शन में कई बड़े विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों की रिलीज किए जाने की उम्मीद है. ऐसी खबरें हैं कि केएल राहुल ऑक्शन में नजर आएंगे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के भी रिलीज होने की खबरें हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेंशन की आखिरी डेट 31 अक्टूबर तय है. सभी फ्रेंचाइजी को अपने रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट गुरुवार तक शाम 5 बजे से पहले देनी है.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कौन से खिलाड़ी जाएंगे और कौन रीटेन होंगे, इसका ऐलान कुछ ही घंटों में हो जाएगा. क्रिकेट फैंस रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट को लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. रिटेंशन नियम की बात करें तो, फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. ये या तो ऑक्शन से पहले या राइट टू मैच कार्ड के जरिए ऑक्शन के दौरान हो सकता है. इस रिटेंशन में ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रीटेन कर सकते हैं. हर टीम ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड खिलाड़ी रीटेन कर सकती हैं. इंडियन और ओवरसीज प्लेयर की कोई लिमिट नहीं है.

आईपीएल रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल रिटेंशन (IPL 2025 retaintion live stream) की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर शाम 4:30 बजे से देख सकते हैं. यहां पर रीटेन खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की जाएग और एक्सपर्ट टीम की गहराइयों के बारे में बताएंगे कि किस टीम की क्या ताकत है.

आईपीएल रिटेंशन लाइव टेलीकास्ट
आईपीएल 2025 रिटेंशन की लाइव टेलीकास्ट (ipl retaintion 2025 live telecast) स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर शाम 4:30 बजे से होगा.