Home देश पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए तैयारी पूरी, आज से नामांकन...

पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए तैयारी पूरी, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू 

10

सिवान। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने के बाद जिले के 19 प्रखंडों में पांच चरणों में होने वाले निर्वाचन प्रक्रिया में तेजी आ गई है।

पहले चरण में बसंतपुर, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी व नौतन प्रखंड के 44 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारी समिति के लिए 26 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सोमवार से संभावित उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा। नाम निर्देशन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी।

जिला सहकारिता विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 14 से 16 नवंबर तक नामांकन पत्रों की संविक्षा होगी। 19 को उम्मीदवार अभ्यर्थिता वापस ले सकते हैं। इसके बाद उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।

मतदाता सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 26 नवंबर को मतदान के बाद मतों की गणना की जाएगी।

पहले चरण में 95 हजार 341 मतदाता करेंगे वोट
पहले चरण के पैक्स चुनाव में चारों प्रखंड के कुल 95 हजार 341 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारी समिति का चुनाव करेंगे। इसमें बसंतपुर प्रखंड के 13 हजार 357, भगवानपुर हाट प्रखंड के 24 हजार 765, गोरेयाकोठी के 41 हजार 171 व नौतन प्रखंड के 16 हजार 48 मतदाता शामिल हैं।

नामांकन के दौरान उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक को ही दी जाएगी प्रवेश की अनुमति
नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसको लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कार्यालय परिसर में उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

वहीं, अभ्यर्थियों के समर्थकों सहित अन्य लोगों को प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर ही रोक दिया जाएगा। नामांकन के दौरान निर्धारित दूसरी व कार्यालय परिसर के आसपास नारेबाजी करने पर भी रोक लगाई गई है।

अलग-अलग पांच रंगों के मतपत्र से होगा पैक्स चुनाव
उधर, नवादा के मेसकौर प्रखंड में नौ प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के अध्यक्ष पद एवं प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य यानी नौ पंचायत में कुल 108 पदों के लिए 27 बूथों पर प्रथम चरण यानी 26 नवंबर को मतदान होगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है।

नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में तीन काउंटर बनाए गए हैं। जहां एक काउंटर पर तीन पंचायत के उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकेंगे। प्रखंड कार्यालय के जानकारी के अनुसार अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अभी तक नामांकन से पहले लगभग 230 एनआर कटाया जा चुका है।

प्रशिक्षु बीडीओ ने बताया कि विभिन्न पांच रंगों के मतपत्र से टैक्स चुनाव संपन्न कराया जाएगा जो इस प्रकार है। लाल रंग का मतपत्र, अध्यक्ष के चुनाव के लिए होगा। इस मतपत्र पर अंकित उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के एक पुरुष अथवा महिला उम्मीदवार के नाम के सामने आपको स्वास्तिक चिह्न की मुहर लगानी है।

आसमानी रंग का मतपत्र, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरूष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।

सफेद रंग का मतपत्र, अति पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर-एक कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।

हरा रंग का मतपत्र, पिछड़ा वर्ग एनेक्सचर-दो कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के दो पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।

नारंगी रंग का मतपत्र, सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के पांच पदों के लिए दो महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से तीन पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है। इस तरह से मतदाता अपना वोट मतपत्र पर मुहर लगाकर दे सकेंगे।

निर्धारित एक से अधिक मुहर आपके वोट को कर सकता है बेकार
बीडीओ ने कहा कि मतदाता को ध्यान रखने की जरूरत है, निर्धारित संख्या से अधिक उम्मीदवारों के नाम के आगे मुहर लगाने से आपका मत बेकार हो जाएगा। अपने मत का प्रयोग गोपनीय ढंग से करें।

संबंधित मतदान केन्द्र पर इस हेतु मतदान कोष्ठ की व्यवस्था रहती है। मत अंकित करने हेतु स्वास्तिक चिह्न वाली मुहर स्याही पैड के साथ मतदान कोष्ठ में उपलब्ध रहेगी।