Home देश वैक्सीन के कट्टर विरोधी को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया US हेल्थ सचिव,...

वैक्सीन के कट्टर विरोधी को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया US हेल्थ सचिव, जानिए कौन हैं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर

3

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके हैं. जनवरी में वह व्हाइट हाउस की कुर्सी के लिए शपथ लेंगे. उससे पहले वह अपनी नई टीम बनाने में जुट चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अब उस शख्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके विचारों को पब्लिक हेल्थ के लिहाज से खतरनाक माना जाता है. जिस शख्स को अमेरिका में एंटी वैक्सीन कार्यकर्ता माना जाता है, ट्रंप ने उसे ही अमेरिकी हेल्थ सेक्रेट्री बना दिया है. जी हां, वैक्सीन विरोधी कार्यकर्ता रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का प्रमुख बनाया है. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है. जानकार इसे एक ऐसा कदम मान रहे हैं, जिससे सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की वफादारी की परीक्षा होगी.

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को खुद इस बात की जानकारी दी. डोनाल्ड ट्रंप इस बात से बहुत खुश हैं कि रॉबर्ट कैनेडी जूनियर उनकी टीम में शामिल हो रहे हैं. ट्रंप ने एक्स पर लिखा, ‘किसी भी सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने नागरिकों की सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है. इस मामले में स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी. यह विभाग यह सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा कि सभी अमेरिकी नागरिकों को खतरनाक केमिकल, प्रदूषण फैलाने वाले तत्व, कीटनाशक, दवाओं और खाने में मिलाए जाने वाले उन पदार्थों से सुरक्षा मिले, जिनकी वजह से आज हमारे देश में स्वास्थ्य को लेकर एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया है.’

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, ‘रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर इन विभागों में फिर से वैज्ञानिक शोध के उच्च मानदंड स्थापित करेंगे और पारदर्शिता लाएंगे, ताकि लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से निपटा जा सके और अमेरिका को फिर से महान और स्वस्थ बनाया जा सके. रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर या आरएफके को दवा, वैक्सीन और खाद्य सुरक्षा, मेडिकल रिसर्च और सामाजिक सुरक्षा नेट कार्यक्रमों की देखरेख का काम सौंपा जाएगा. रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर वही शख्स हैं, जिनके पब्लिक हेल्थ यानी सार्वजनिक स्वास्थ्य पर विचारों को अक्सर खतरनाक करार दिया जाता रहा है.

सीएनएन की खबर के मुताबिक, रॉबर्ट एफ कैनेडी ने गुरुवार को इस पद को स्वीकार कर लिया. वह पिछले कई सालों से अमेरिका के सबसे प्रमुख वैक्सीन विरोधी रहे हैं और अक्सर वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता के बारे में झूठे दावे करते रहे हैं. चुनाव के बाद से ही वह फ्लोरिडा के पाम बीच में हैं.

कौन हैं रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर?
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर दुनिया के सबसे प्रमुख वैक्सीन विरोधी कार्यकर्ताओं में से एक हैं. वैक्सीन को ऑटिज्म और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से जोड़ने वाले अब खारिज किए जा चुके दावे का उन्होंने पुरजोर समर्थन किया है. वे दुनिया के सबसे ताकतवर राजनीतिक परिवारों में से एक से आते हैं. वे दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. उन्होंने पिछले साल डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन के लिए जो बाइडेन को चुनौती दी थी और बाद में राष्ट्रपति पद की दौड़ में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे.

ट्रंप के अच्छे दोस्त बन चुके हैं
हालांकि, कैनेडी ने बाद में रिपब्लिकन पार्टी के साथ समझौता कर लिया और डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया. इसका इनाम उन्हें अब मिल गया. तब से वे और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अच्छे दोस्त बन गए हैं. दोनों ने चुनाव के आखिरी चरण में साथ में बड़े पैमाने पर प्रचार किया था और ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया था कि ‘मेक अमेरिका हेल्दी अगेन’ अभियान के तहत वे कैनेडी को सार्वजनिक स्वास्थ्य की देखरेख में एक प्रमुख भूमिका देना चाहते हैं.