Home देश IGI Airport पर रोशनी का ‘खेल’, बदल गई 11 एयरक्राफ्ट की दिशा,...

IGI Airport पर रोशनी का ‘खेल’, बदल गई 11 एयरक्राफ्ट की दिशा, हजारों मुसाफिरों की बढ़ी मुसीबतें

1

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ‘रोशनी’ ने एक बार फिर ऐसा खेल खेला कि करीब एक दर्जन एयरक्राफ्ट को अपनी दिशा बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. दिशा बदलने वाले एयरक्राफ्ट्स को आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पर स्थिति सुधरने के बाद इन सभी एयरक्राफ्ट को वापस बुला लिया गया.

दिल्‍ली-एनसीआर में सर्दी की दस्‍तक के साथ कोहरे का कहर भी शुरू हो गया है. सोमवार सुबह एक बार फिर घने कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर ‘रोशनी’ यानी रन-वे विजबिलटी रेंज (आरवीआर) 100 मीटर से नीचे पहुंच गया. नतीजन, रन-वे पर कैट थ्री प्रोसीजर लागू कर दिया गया. इस दौरान, सिर्फ कैट-थ्री ट्रेंड पायलट्स को ही प्‍लेन लैंड करने की इजाजत दी गई.
डाइवर्ट होने वाली फ्लाइट में दो इंटरनेशनल फ्लाइट भी
एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजबिलिटी की वजह से सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा. इस दौरान, 11 एयरक्राफ्ट ऐसे थे, जिनके पायलट कैट थ्री टेक्‍नोलॉजी में ट्रेंड नहीं थे, लिहाजा इन फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया.

सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट से जयपुर के लिए डाइवर्ट किया गया, उनमें इंदौर, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, धर्मशाला और विजयवाडा से आने वाली फ्लाइट शामिल थीं. इसके अलावा, डाइवर्ट होने वाली फ्लाइट्स में दो इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल थीं. इसमें पहली वाशिंगटन और दूसरी पेरिस से दिल्‍ली पहुंची थी.
इंडिगो-स्‍पाइसजेट ने दिया मुसाफिरों को यह सुझाव
आईजीआई एयरपोर्ट पर मौसम बिगड़ते ही स्‍पाइस जेट और इंडिगो ने अपने मुसाफिरों को देरी के लिए आगाह कर दिया था. दोनों एयरलाइंस ने अपने मुसाफिरों को मैसेज भेजकर बताया था कि दिल्‍ली एयरपोर्ट की दृश्‍यता कम होने की वजह से उड़ानों के शेड्यूल में देरी हो सकती है. यहां आपको बता दें कि सुबह 8.30 बजे से सुबह 10:30 के बीच आईजीआई एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली लगभग सभी फ्लाइट्स प्रभावित रही हैं.