Home देश यूपीआई फ्रॉड से रहें सावधान, सेफ्टी के लिए इन बातों का रखें...

यूपीआई फ्रॉड से रहें सावधान, सेफ्टी के लिए इन बातों का रखें ध्यान

3

अगर आप भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए. लोग छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी पेमेंट तक के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, स्कैमर्स ने भी लोगों को ठगने के लिए यूपीआई स्कैम (UPI Scam) करना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं कि किस तरह से यूपीआई फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है.

यूपीआई स्कैम से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी अनजान मोबाइल नंबर और यूजर्स से सावधान रहें.
यूपीआई के जरिए पैसे हासिल करने के लालच लिए यूपीआई पिन न बताएं.
किसी भी अनजान पेमेंट रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें.
फेक यूपीआई ऐप से सावधान रहें.
किसी को पैसे भेजने से पहले पहचान वेरीफाई करें.
किसी अजनबी के सामने अपना यूपीआई पिन न डालें और न बताएं.
QR कोड के जरिए पेमेंट करते वक्त डिटेल्स वेरीफाई कर लें.

क्या है यूपीआई
गौरतलब है कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.

भारत में साल 2016 में शुरू हुई थी UPI की सुविधा
साल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी. यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है.