Home विदेश बांग्‍लादेश में जूस फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत,...

बांग्‍लादेश में जूस फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत, 50 से ज्‍यादा झुलसे

218

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्‍यादा झुलस गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक आग इमारत के भूतल में लगी जो केमिकल्‍स और प्लास्टिक की बोतलों के कारण तेजी से फैल गई। दमकल अधिकारियों ने बताया कि नारायणगंज के रूपगंज में शेजान जूस फैक्टरी में बृहस्पतिवार की शाम को लगभग पांच बजे यह घटना हुई। ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भीषण आग से बचने के लिए कई मजदूर इमारत से कूद गए जिससे उनकी या तो मौत हो गई या वे गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी के मुताबिक हाशेम फूड्स लिमिटेड के कारखाने की इमारत में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं। स्‍थानीय लोग अपने परिजनों की तलाश में मौके पर जमा हुए हैं। हादसे में बचाए गए मजदूरों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि आग लगने के वक्‍त फैक्‍टरी का निकास गेट बंद था। श्रमिकों ने यह भी दावा किया है कि इमारत में आग से सुरक्षा के कोई उचित इंतजाम नहीं किए गए थे।