Home विदेश अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सिंगापुर में देंगी महत्वपूर्ण भाषण

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सिंगापुर में देंगी महत्वपूर्ण भाषण

299

सिंगापुर। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बाइडन प्रशासन के विजन का खाका तैयार कर रही हैं। गौरतलब है कि चीन के वैश्विक प्रभाव को चुनौती देना बाइडन की विदेश नीति के केंद्र में है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र सरकार की इस नीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सिंगापुर के ‘बे वाटरफ्रंट’ पार्क के पास स्थित ‘गार्डन्स’ में मंगलवार को दिए जाने वाले भाषण में हैरिस के पास कूटनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर अपना लचीलापन दिखाने का अवसर है। हैरिस का बयान ऐसे समय आयेगा जब अफगानिस्तान से अमेरिका के सैनिकों की वापसी हो रही है और बाइडन प्रशासन एशिया में अमेरिका का दबदबा और पुख्ता करने की कोशिश में हैं। नाम उजागर न करने की शर्त पर वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि हैरिस, सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी और वैश्विक स्वास्थ्य के मुद्दों पर बयान दे सकती हैं। वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मुक्त व्यापार की आवश्यकता को रेखांकित कर सकती हैं। मंगलवार को भाषण देने के बाद हैरिस आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों पर उद्योगपतियों के साथ चर्चा में भाग लेंगी और इसके बाद वह वियतनाम रवाना होंगी जहां बुधवार को उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।