Home देश ‘पुष्पा 2’ ने रच दिया इतिहास, दुनिया में 500cr, चौंका देगा हिंदी-कन्नड़...

‘पुष्पा 2’ ने रच दिया इतिहास, दुनिया में 500cr, चौंका देगा हिंदी-कन्नड़ वर्जन का कलेक्शन

9

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 3: सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है. सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में लोग अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्पा 2’ को पसंद कर रहे हैं. ‘पुष्पा 2’ ने रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की लेकिन दूसरे यह थोड़ी फीकी पड़ी. हालांकि तीसरे दिन फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड सेट किया. मेकर्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 3 दिन में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये पहली फिल्म है जिसने सबसे तेजी से 500 करोड़ का कलेक्शन किया.

‘पुष्पा 2: द रूल’ की प्रोडक्शन कंपनी माइथरी मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. पुष्पा की वाइल्ड फायर दुनियाभर में है. जबकि भारत में फिल्म ने इन 3 दिनों में 383.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ का तीसरे दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने शनिवार को भारत में सभी भाषआ में 115 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तेलुगु में फिल्म ने 31.5 करोड़ रुपए कमाए जबकि हिंदी वर्जन में फिल्म ने 73.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. तमिल वर्जन से फिल्म को 7.5 करोड़ की कमाई हुई. कन्नड़ वर्जन में फिल्म ने मात्र 80 लाख रुपए ही कमाए. मलयालम वर्जन से 1.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

‘पुष्पा 2: द रूल’ का हिंदी कलेक्शन सबसे ज्यादा, कन्नड़ का कम
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तीन दिन में भारत में कुल 383.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तेलुगु वर्जन से अबतक 151.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ. फिल्म के हिंदी वर्जन से ही अबतक मेकर्स ने 200.7 करोड़ रुपए की कमाई की है. आंकड़ों के हिसाब से भी ‘पुष्पा 2’ कई रिकॉर्ड सेट करते जा रही है. हिंदी में 3 दिन में 200 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली तेलुगु फिल्म बन गई है. कन्नड़ वर्जन में 2.47 करोड़ रुपए कमाए.