Home छत्तीसगढ़ भारत में डिस्टर्ब मैरिज के कारण क्यों इतने ज्यादा लोग ले लेते...

भारत में डिस्टर्ब मैरिज के कारण क्यों इतने ज्यादा लोग ले लेते हैं अपनी जान

7

एक एआई इंजीनियर ने बेंगलुरु में डिस्टर्ब मैरिज के कारण सुसाइड कर लिया. 34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में ऑर्टिफिशिल इंटेलीजेंस में डीजीएम के पद पर काम करते थे. अतुल सुभाष ने 24 पेज का सुसाइड नोट और 90 मिनट का एक वीडियो भी छोड़ा है. अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर उत्पीड़न और अपने खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, “मैं पैसे देने से मना करता हूं और मौत को चुनता हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे पैसे का इस्तेमाल वे लोग मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करने के लिए करें. कोर्ट के बाहर ही मेरी अस्थियां गटर में बहा दी जाएं.” बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी पूसा रोड के रहने वाले अतुल सुभाष पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने कई मामले दर्ज करा रखे थे. उनकी पत्नी ने उनसे तीन करोड़ रुपये की मांग की थी.

विवाहित लोगों में सुसाइड की ऊंची दर
भारत में शादी के बाद पति-पत्नी को अक्सर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ये दुश्वारियां ही विवाहित लोगों में सुसाइड की ऊंची दर का कारण बनती हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार भारत में 2016 से 2020 के बीच 37,000 से अधिक सुसाइड शादी से संबंधित मुद्दों के कारण हुए. विशेष रूप से 10,584 सुसाइड विवाह न होने के कारण और 10,282 दहेज से संबंधित मुद्दों के कारण हुए. जबकि 2,688 सुसाइड के मामले सीधे तलाक से संबंधित थे. आंकड़े बताते हैं कि विवाहित पुरुषों में सुसाइड की आशंका विवाहित महिलाओं की तुलना में अधिक होती है. इसका कारण अक्सर सामाजिक दबाव और आर्थिक तनाव होता है.