Home छत्तीसगढ़ रिटेल कोर्स में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए काउंसिलिंग 21 दिसम्बर को

रिटेल कोर्स में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए काउंसिलिंग 21 दिसम्बर को

9

जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से युवाओं को सक्षम बनाने के लिए 30 सीटों में रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण के लिये 21 दिसम्बर को लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर में प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक कांउसिलिंग का आयोजन किया गया है। जिले के ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है जो इस प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। वे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, 04 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित समय में कांउसिलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।