Home देश इन 5 बैंकों ने एफडी पर बढ़ा दिया ब्याज, आपका भी है...

इन 5 बैंकों ने एफडी पर बढ़ा दिया ब्याज, आपका भी है खाता तो मिलेगा जबरदस्त मुनाफा

9

फेडरल बैंकफेडरल बैंक ने ₹3 करोड़ से कम राशि के एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 16 दिसंबर 2024 से लागू हैं.आम नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3% से 7.4%.सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर: 3.5% से 7.9%.
आरबीएल बैंकआरबीएल बैंक ने भी ₹3 करोड़ से कम राशि के एफडी पर ब्याज दरों को संशोधित किया है. ये दरें 15 दिसंबर 2024 से प्रभावी हैं.आम नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.5% से 8%.सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर: 8.5%.सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और अधिक) के लिए ब्याज दर: 8.75%.

कर्नाटक बैंककर्नाटक बैंक ने 2 दिसंबर 2024 से ₹3 करोड़ से कम एफडी पर ब्याज दरें बदली हैं.आम नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.5% से 7.5%.सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर: 3.5% से 8%.
बैंक ऑफ महाराष्ट्रबैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी 11 दिसंबर 2024 से ₹3 करोड़ से कम एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.आम नागरिकों के लिए ब्याज दर: 2.75% से 7.35%.सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर: 2.75% से 7.85%.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंकइक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 दिसंबर 2024 से एफडी पर ब्याज दरों को संशोधित किया है.आम नागरिकों के लिए ब्याज दर: 3.5% से 8.25%.सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर: 2.75% से 9%.888 दिनों की अवधि पर सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.25% ब्याज मिलेगा.