Home देश मस्‍क का एक ‘निर्णय’, अचानक भारतीयों को गरियाने लगे अमेरिकन्‍स, ऐसा क्‍या...

मस्‍क का एक ‘निर्णय’, अचानक भारतीयों को गरियाने लगे अमेरिकन्‍स, ऐसा क्‍या हुआ

7

डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार में होने वाले मंत्री एलन मस्‍क ने एच1बी वीजा पर बयान देकर एक दिन पहले ही खलबली मचा दी थी. मस्‍क ने कहा कि वो इस वीजा नीति में सुधार करेंगे ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा अमेरिकी लोगों को यहां जॉब मिल सके. मस्‍क के बयान के बाद अमेरिका में सियासी भूचाल आता दिख रहा है. बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद श्री थानेदार ने आरोप लगाया कि जबसे एच1बी वीजा का ‘जिन्‍न’ सामने आया है, उसके बाद से ही हिन्‍दुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अमेरिकी लोगों द्वारा हिन्‍दुओं के प्रति नफरत भरे कमेंट किए जा रहे हैं. अमेरिकन्‍स के मन में हिन्‍दू फोबिया होने की बात कही गई.

दरअसल, एलन मस्‍क को भारतीय मूल के विवेक रामास्‍वामी के साथ मिलकर आने वाली डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक यूजर के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा था कि एच1बी वीजा टूटा-फूटा है. इसमें सुधार की जरूरत है. मस्‍क का कहना था कि जब वो सरकार में आएंगे तो एच1बी वीजा में सुधार के लिए मुख्‍य रूप से दो कदम उठाए जाएंगे. पहला- मिनिमम सैलरी फिक्‍स की जाएगी ताकि बाहर से आने वाला व्‍यक्ति यहां सस्‍ते में काम ना कर सके. दूसरा- एच1बी वीजा पर सालाना खर्च जोड़ा जाएगा ताकि किसी विदेशी को काम पर रखने से पहले एम्प्लॉयर कई बार सोचे और लोकल को प्राथमिकता दी जाए.

भारतीयों के खिलाफ गुस्‍सा क्‍यों?
मस्‍क के फैसले से दो चीजें साफ हो गई. पहला कि अमेरिका में अब आना पहले के मुकाबले खर्चीला हो जाएगा और दूसरा कि विदेशी अमेरिका में अब कम सैलरी पर काम नहीं कर पाएंगे. ऐसे में सोशल मीडिया पर एलन मस्‍क के कदम को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. क्‍योंकि अमेरिका में रहने वाला हिन्‍दू समाज काफी समृद्ध है. इसलिए ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो एच1बी वीजा के बहाने हिन्‍दुओं के खिलाफ अपना गुस्‍सा उतारे. लगातार हिन्‍दुओं के प्रति नफरती पोस्‍ट सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं.

हिन्‍दू-फोबिया पर क्‍या बोले सांसद?
अमेरिका में हिन्‍दुओं के प्रति बढ़ती नफरत को देखते हुए जो बाइडेन की पार्टी के सांसद श्री थानेदार ने इसे हिन्‍दू फोबिया करार दिया. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, ‘अमेरिका में नस्‍लवाद अभी भी जिंदा है और हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा. H-1B वीजा से जुड़ा कोई भी पोस्‍ट पढ़ें, हर कोई अमेरिका में रह रहे भारतीयों को निशाना बना रहा है. इसीलिए मैं हिंदूफोबिया की निंदा करते हुए दो दलों द्वारा समर्थित एक प्रस्‍ताव लाया था, जिसमें इस तरह की चीजों की निंदा की गई थी.