एअर इंडिया ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी ने फ्लाइट में वाई-फाई सर्विस शुरू करने का ऐलान किया गया है. इस सुविधा के तहत अभी आप कुछ चुनिंदा रूट पर वाई-फाई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. एअर इंडिया की ओर से बताया गया कि यात्री डोमेस्टिक रूट्स पर एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों में वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
एअर इंडिया ने कहा कि देश में एयर इंडिया इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है. इससे यात्रियों को अपनी छुट्टी और बिजनेस ट्रैवल के दौरान हमेशा इंटरनेट से जुड़े रहने और ब्राउजिंग, सोशल मीडिया तक पहुंचने, काम के बारे में जानकारी प्राप्त करने या मित्रों और परिवार को संदेश भेजने में सुविधा होगी.
एअर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर, राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक सफर का एक अभिन्न अंग बन गई है. कुछ लोगों के लिए यह रियल टाइम में जानकारियां शेयर करने की सुविधा और आराम के बारे में है, जबकि अन्य के लिए यह ज्यादा प्रोडक्टिविटी और दक्षता के बारे में है. उन्होंने आगे कहा कि चाहे किसी का उद्देश्य कुछ भी हो, हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे.
एक साथ कई डिवाइस का आंनद
एयर इंडिया ने कहा कि पैसेंजर वाई-फाई का इस्तेमाल लैपटॉप, टैबलेट्स और स्मार्टफोन आदि के साथ कर सकते हैं. इन-फ्लाइट वाई-फाई के जरिए ग्राहक 10,000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर एक साथ कई डिवाइस का आंनद उठा सकते हैं. यह सर्विस एअर इंडिया के इंटरनेशनल रूट्स पर पहले से दी जा रही है. अब इसे डोमेस्टिक रूट्स पर शुरू किया गया है. फिलहाल एअर इंडिया की ओर से वाई-फाई सर्विस फ्री प्रदान की जा रही है. कंपनी ने कहा कि समय के साथ एअर इंडिया अपने फ्लीट के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करेगी.