एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड का शेड्यूल रिवाइज कर दिया है. साथ ही नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट भी 15 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है. एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 को राउंड 2 एडमिशन प्रक्रिया के बाद रोक दिया गया था. अब जनवरी 2025 में इसे फिर से शुरू किया जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने 4 जनवरी 2025 को नीट पीजी कट-ऑफ के कम होने की जानकारी दी थी. मेडिकल कॉलेजों के पीजी कोर्स की सीटों को भरने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ को 15% और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ को 10% कम करने का निर्णय लिया है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास 15 जनवरी तक का मौका है.
NEET PG 2024 Counselling: इसी बुधवार तक करें रजिस्ट्रेशन
MCC के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, NEET PG राउंड 3 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. जो उम्मीदवार नए यानी 4 जनवरी को कम किए गए कट-ऑफ पर्सेंटाइल के आधार पर पीजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए पात्र हैं, वे 15 जनवरी 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेजों को 24 जनवरी, शाम 5 बजे तक intramcc.nic.in पर पीजी सीटों की संख्या अपलोड करनी होगी.
नीट पीजी 2024 काउंसलिंग टाइमलाइन
NEET PG 2024 राउंड 3 काउंसलिंग का पूरा कार्यक्रम नीचे चेक कर सकते हैं-
1- तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया- 26 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक.
2- विकल्प भरने और उसे लॉक करने का मौका- 12 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक.
3- सीट आवंटन प्रक्रिया- 16 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक.
4- आवंटित कॉलेजों के परिणाम- 18 जनवरी 2025.
5- आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग- 18 जनवरी से 25 जनवरी के बीच.
6- मॉप-अप काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन- 3 फरवरी से 5 फरवरी तक.
7- विकल्प भरने और उसे लॉक करने की प्रक्रिया- 3 फरवरी से 6 फरवरी तक.
8- सीट आवंटन की प्रक्रिया- 6 फरवरी से 7 फरवरी तक.
9- आवंटित कॉलेजों के परिणाम- 8 फरवरी 2025.
10- आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग और जॉइनिंग- 8 फरवरी से 15 फरवरी के बीच.