भारतीय क्रिकेट टीम को दुनियाभर में अपने विस्फोटक बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए बड़े बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जमाने में रोहित शर्मा नंबर एक हैं तो सबसे तेज टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. इस वक्त एक 14 साल की बच्ची वनडे में अपनी तूफानी पारी की वजह से चर्चा में है. इरा जाधव ने 157 गेंदों पर नाबाद 346 रन की पारी खेल मुंबई को महिला अंडर-19 वन डे ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ 544 रनों की रिकॉर्ड जीत दिलाई. जाधव ने 42 चौके, 16 छक्के लगाए और 220.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 3 विकेट पर 563 तक पहुंचाया.
जाधव ने मेघालय की गेंदबाजी को किया बर्बाद
इरा जाधव की ओपनिंग साझेदारी अलीना मुल्ला के साथ महज 39 रन की रही लेकिन इसके बाद कप्तान हर्ले गाला के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 274 रन की साझेदारी कर डाली. जब कप्तान 79 गेंदों पर 116 रन बनाकर आउट हो गई तो मुंबई का स्कोर 32 ओवर से पहले ही 313 रन हो चुका था. इस साझेदारी में जाधव 71 गेंदों पर 149 रन बना डाले.
इसके बाद जाधव ने दीक्षा पवार के साथ 186 रन की साझेदारी की जिसमें उनके बल्ले से 50 गेंदों पर 137 रन आया. पवार 45वें ओवर में आउट जब मुंबई का स्कोर 499 रन था. इसके बाद मुंबई ने बाकी 21 बॉल पर गेंदों में 64 रन बनाकर 3 विकेट पर 563 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया.
19 रन पर ढेर मेघालय, रिकॉर्ड जीत
मुंबई से मिले 564 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय की टीम का गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी बुरा हाल हो गया. पूरी टीम 25.4 ओवर में महज 19 रन के स्कोर पर सिमट गई. 6 बैटर तो अपना खाता भी नहीं खेल पाए. मेघालय के लिए सुचियांग ने सबसे ज्यादा 3 रन बनाए. 544 रन के बड़े अंतर से मैच जीतर मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई. वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज है. 15 जनवरी 2023 को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 390 रन बनाने के बाद पूरी टीम टीम को महज 73 रन पर ढेर कर 317 रन से जीत दर्ज की थी.