Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कल से ठंड लौटने के आसार,...

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कल से ठंड लौटने के आसार, 72 घंटे में 3 डिग्री गिरेगा पारा

4

ठंड से राहत का अनुभव कर रहे लोगों को सर्दी फिर से सताएगी. शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने के बाद शनिवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. इसके पूर्व 29.5 डिग्री तापमान के साथ राजधानी रायपुर प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा है. यह सामान्य ये 1.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक 16.6 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान अंबिकापुर और कोरिया में 9.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं हुई. हालांकि शीतलहर जैसी स्थिति का सामना लोगों को अब नहीं करना पड़ेगा. बार-बार बन रही मौसमी प्रणालियों के कारण प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 15 फरवरी तक यह सिलसिला जारी रहेगा. गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रायपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री अंबिकापुर और कोरिया में दर्ज किया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर
तापमान में उतार-चढ़ाव की यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के कारण निर्मित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा के ऊपर स्थित है. 17 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है किंतु गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना है. 18 जनवरी तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट संभावित है.