बजट 2025 में सरकार ने 12 लाख रुपये की आय तक जीरो इनकम टैक्स का ऐलान करके मिडल क्लास और सैलरी पेशा लोगों को खुश कर दिया. लेकिन, इस घोषाण से वे लोग मायूस हैं जिनकी सालाना इनकम 12 लाख से ज्यादा है. खासकर वे लोग जिनकी आय 12 लाख 10 हजार रुपये है, ऐसे में उन्हें भी टैक्स देना होगा. वैसे तो इस सालाना रकम पर टैक्स की देनदारी 61500 रुपये बनती है लेकिन उन्हें इतना टैक्स नहीं देना होगा. दरअसल, इनकम टैक्स के मार्जिन रिलीफ प्रावधान से 12 लाख से थोड़ा ऊपर कमाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. CNBC आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर ने टैक्सपेयर्स के इस कंफ्यूजन को दूर कर दिया है, साथ ही उन्होंने समझाया कि 12 लाख 10 हजार की कमाई पर कुल टैक्स की देनदारी कितनी बनेगी. आइये आपको बताते हैं…
मान लीजिये आपकी आय 12,10,000 रुपये है तो आपकी कुल टैक्स देनदारी 61500 रुपये होगा. लेकिन, मार्जिलन रिलीफ सुविधा के तहत 12 लाख से ऊपर की रकम पर बनने वाली टैक्स देनदारी और 12 लाख से ऊपर होने वाली कमाई में से, जो कम होगी वह बतौर टैक्स देय होगी. ऐसे में 12 लाख 10 हजार पर 61500 रुपये की टैक्स देनदारी के बजाय आपको सिर्फ 10000 रुपये बतौर टैक्स देना होगा. यही मार्जिनल रिलीफ के तहत मिलने वाली राहत है.
12 लाख 50 हजार रुपये, इसमें कुल टैक्स देनदारी 67500 रुपये हैं. लेकिन, यहां भी आपको टैक्स सिर्फ 50000 रुपये देना होगा, क्योंकि यहां भी टैक्स की देनदारी आपकी 12 लाख से ऊपर होने वाली कमाई से कम है.