Home देश छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र जारी, महिलाओं-युवाओं के लिए...

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र जारी, महिलाओं-युवाओं के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

3

छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र को ‘अटल विश्वास पत्र’ नाम दिया गया है, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को समर्पित है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और अन्य नेताओं ने इसे जारी किया. इसमें महिलाओं, छात्रों और व्यापारियों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है.

घोषणापत्र में महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर 25 प्रतिशत संपत्ति कर में छूट, बाजारों में ‘पिंक टॉयलेट’ का विस्तार और विद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने का वादा किया गया है. साथ ही, छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड और सभी नगर निगम क्षेत्रों में सिकल सेल स्क्रीनिंग सेंटर खोलने का भी प्रावधान है. रुकी हुई प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) परियोजनाओं को पूरा करने, सभी युवाओं को UPSC की मेन्स परीक्षा क्लियर करने पर 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने और ‘माई सिटी ऐप’ लॉन्च करने की योजना भी इसमें शामिल है.

बर्तन बैंक की स्थापना का किया वादा

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान किया जाएगा और हर महीने की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10 फीसदी की विशेष छूट है. स्वयं-सहायता समूहों के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना की जाएगी. स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही, प्रत्येक नगर निगम में ‘महापौर सम्मान निधि’ की स्थापना की जाएगी.

किरण सिंह देव ने कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ को सिकल सेल एनीमिया मुक्त बनाएगी और सभी प्रभावित मरीजों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाया जाएगा और सभी पट्टा धारकों को भू-स्वामी बनाया जाएगा. बीजेपी सरकार हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए ‘नल से जल’ योजना को मजबूत करेगी, नए जल टैंक बनाएगी और पुराने कुओं का संरक्षण एवं पुनरुद्धार करेगी.

पिंक टॉयलेट का किया जाएगा विस्तार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे उन्हें साफ, सुरक्षित और सुविधाजनक शौचालय मिल सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

10 नगर निगम में होंगे चुनाव

राज्य में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित कुल 173 नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे.