Home छत्तीसगढ़ शेख हसीना को हटाने के ल‍िए क‍िसने द‍िया बांग्‍लादेश की आर्मी को...

शेख हसीना को हटाने के ल‍िए क‍िसने द‍िया बांग्‍लादेश की आर्मी को आदेश? 8 महीने बाद सामने आ गया असली सच

6

शेख हसीना जब से बांग्‍लादेश की सत्‍ता से हटी हैं, तब से एक ही सवाल सबके सामने है क‍ि आख‍िर सेना ने उनका बचाव क्‍यों नहीं क‍िया? कौन था वो शख्‍स ज‍िसके कहने पर सेना ने शेख हसीना से दूरी बना ली और उनके तख्‍तापलट की राह बनाई. अब इसका जवाब मिलता दिख रहा है.

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन के प्रमुख फाल्किर्क ने बताया कि जब उन्होंने बांग्लादेशी सेना को जुलाई-अगस्त में हुए छात्र विरोध प्रदर्शनों को कुचलने में शामिल न होने की चेतावनी दी, इसके बाद बांग्लादेश की सरकार बदल गई. पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के कहने के बावजूद, सेना ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती नहीं दिखाई. बाद में सेना ने हसीना को ‘सुरक्षित रास्ते’ से भारत भेज दिया. शुरुआत में सेना ने बांग्लादेश को अपने नियंत्रण में ले लिया. फिर उन्होंने अलग-अलग दलों से बात करके एक अस्थायी सरकार बनाने में मदद की.

सेना ने क्‍यों नहीं मानी बात
लेकिन बांग्लादेशी सेना ने शेख हसीना के आदेशों का पालन क्यों नहीं किया? उन्हें किसने ऐसा करने को कहा था? इस पर फाल्किर्क ने कहा, हमने छात्रों और जनता के आंदोलन को दबाने में सेना की भूमिका के खिलाफ चेतावनी दी थी. हमने उन्‍हें चेताया था क‍ि अगर सेना ने शेख हसीना का साथ द‍िया तो हालात और खराब हो सकते हैं. इसके बाद बांग्लादेश में सरकार बदल गई. हो सकता है क‍ि इसके बाद ही सेना ने शेख हसीना का साथ छोड़ द‍िया हो.