Home देश स्पेसX की जिस सीट पर बैठ अंतरिक्ष से लौटेंगी सुनीता विलियम्स, उसका...

स्पेसX की जिस सीट पर बैठ अंतरिक्ष से लौटेंगी सुनीता विलियम्स, उसका किराया इतना मोटा कि आ जाएंगी हजारों कारें

4

अगर सबकुछ ठीक रहा तो सुनीता विलियम्स 09 महीने बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानि अंतरिक्ष से धरती पर वापसी करेंगी. उन्हें वहां से लाने के लिए एलन मस्क का अंतरिक्ष यान वहां पहुंचकर खड़ा हो चुका है. कुछ ही घंटे में वह उस पर सवारी भरते हुए पृथ्वी के दीदार करेंगी. क्या आपको मालूम है कि स्पेसएक्स के जिस विमान की जिस सीट पर बैठकर वो लौटेंगी, उसका किराया कितना होगा. वैसे उन्हें अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ छह महीने पहले ही लौट आना था लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी समस्या से उन्हें अंतरिक्ष में लंबा रहना पड़ा.

ये किराया इतना ज्यादा है कि इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती, क्योंकि इससे कम पैसे में तो भारत का इसरो अपना चंद्रयान बनाकर चंद्रमा पर उतार चुका है. इससे कम पैसे में भारत का इसरो अपने अगले कई स्पेस मिशन पूरे कर लेगा.

इससे 10 लाख की आबादी वाला शहर 20 दिन खा सकता है
इस एक सीट के किराए पर जितनी रकम लग रही है उससे भारत में 10 लाख की आबादी वाला एक शहर 20 दिन भरपेट खाना खा सकता है, बशर्ते अगर उसकी खुराक पर रोज 250 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च हों.

हजारों लग्जरी कारें आ जाएंगी इतनी रकम में
ये किराया वाकई इतना ज्यादा है कि आप सोच भी नहीं सकें और अगर पता लग जाएं कि हैरत में भर जाए, तो हम आपको बताते हैं कि इस सीट का किराया कितना होगा. वैसे स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन में छह अंतरिक्ष यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है. हर सीट का किराया 55 मिलियन डॉलर है यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 460 करोड़ रुपए. इतने में भारत में एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री खुल जाएगी. एक आलीशान बड़ी कॉलोनी बस जाएगी. हजारों लग्जरी कारें खरीदी जा सकती हैं.

हर मिशन पर कितना खर्च
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स जाहिर सी बात है इससे बहुत मोटी कमाई करेगी लेकिन उसका ये किराया स्पेसएक्स और नासा के बीच कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत तय किया गया है. आप हैरान हो सकते हैं कि इस जानकारी में कितना दम है. दरअसल नासा कमर्शियल क्रू प्रोग्राम कॉन्ट्रैक्ट इसे जाहिर करता है. नासा ने स्पेसएक्स को कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत 2014 में 2.6 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया था, जिसमें 06 क्रू मिशन शामिल थे. प्रति मिशन औसत लागत करीब 400 मिलियन डॉलर ठहरती है.