साइबर फ्रॉड ठगी के नित नए तरीके अपनाते जा रहे हैं। कब कौन, किस पल ठगी का शिकार हो जाए, कहा नहीं जा सकता। हालांकि इससे बचने पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।
जानें पूरा मामला
वसंत विहार निवासी एक युवक ने एसबीआई खाते के आधार पर केडिट कॉर्ड बनवाया है। उसके खाते में 15 हजार रुपए जमा थे। उसके वाट्सऐप पर एक मैसेज आया, जिसमें एसबीआई कर्मचारी के रूप में युवती ने लिंक भेजा। कहा कि क्रेडिट कॉर्ड की लिमिट बढ़ाने आज और अभी आप के पास मौका है। तत्काल भेजे गए लिंक को ज्वाइन कर उससे प्राप्त ओटीपी को भेजे, अन्यथा उसका कार्ड ही रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
ये रखें सावधानी
ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने साइबर सेल के साथ ही सरकंडा थाने में भी ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।