इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आधी रात को पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर एयर-स्ट्राइक की. ऐसे में इस बात का अंदेशा भी जताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से इन हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को यह वार्निंग दी है कि अगर सीमा पार से किसी भी प्रकार की आक्रमकता दिखाई जाती है तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा.
इससे पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से अटैक किया गया था. भारत के इस हमले के बाद पहले ही आसिम मुनीर की आर्मी की आर्मी डरी सहमी बैठी है. अजीत डोभाल ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान ने इस बार कोई गलती की तो बख्शा नहीं जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना भारत को बदनाम करने के लिए प्रोपगेंडा फैला रही थी. भारत ने लश्कर के जिस ठिकाने को तबाह किया था, उसे पाकिस्तानी सेना और सरकार आम नागरिकों का ठिकाना बताने में जुटी थी. इसी बीच लश्कर-ए-तैय्यबा की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया और बताया गया कि यह उनका ही हेडक्वार्टर है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या बोले पाकिस्तान के नेता?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को युद्ध की कार्रवाई करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान को इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है और हम मजबूत जवाब दे रहे हैं. उन्होंने सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का ऐलान किया. उधर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “भारत की यह अस्थायी खुशी स्थायी दुख में बदल जाएगी.” कहा गया कि भारत ने रात के अंधेरे में कायरतापूर्ण हमले किए और पाकिस्तान इसका जवाब अपने समय और स्थान पर देगा. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत के हमले पाकिस्तान की संप्रभुता का खुला उल्लंघन हैं और इसने क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताया.