Home छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन : फोटो युक्त निर्वाचक नमावली तैयार करने...

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन : फोटो युक्त निर्वाचक नमावली तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

4

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर फोटो युक्त निर्वाचक नमावली निर्धारित संलग्न कार्यक्रम अनुसार तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किया है।
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत क्षेत्र कवर्धा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र सहसपुर लोहारा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहपुर लोहारा, जनपद पंचायत क्षेत्र बोड़ला के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला और जनपद पंचायत क्षेत्र पंडरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्र कवर्धा के लिए तहसीलदार कवर्धा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद पंचायत क्षेत्र बोड़ला के लिए तहसीलदार बोड़ला सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के लिए तहसीलदार सहसपुर लोहारा को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं जनपद पंचायत क्षेत्र पंडरिया के लिए तहसीलदार पंडरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत क्षेत्र कवर्धा, पंडरिया, बोड़ला और सहसपुर लोहारा के लिए अपील अधीकारी कलेक्टर और अपर कलेक्टर कबीरधाम होंगे।