Home झारखंड रघुवर सरकार की पहल पर 38 सौ बेरोजगारो को मिली नौकरी

रघुवर सरकार की पहल पर 38 सौ बेरोजगारो को मिली नौकरी

309

राज्य के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए श्रम विभाग ने रांची में दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया। इसमें राज्य और राज्य के बाहर की 38 कंपनियों ने 38 सौ से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों को 11 से 15 हजार वेतन वाला जॉब आॅफर किया। मेले का आयोजन हेहल के आईटीआई मैदान में हुआ। रघुवर सरकार शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर जिले में रोजगार मेले का आयोजन करवा रही है। राज्य में अब तक इस तरह के मेले के माध्यम से 9 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गयी है। मेला पहुंची रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि अब इस तरह के मेले को प्रखंड स्तर पर लगाने की जरूरत है। श्रममंत्री राज पालिवाल ने रोजगार पाने वाले युवाओं से कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरने की अपील की। साथ ही उन्होंने कंपनियों को सावधान किया कि किसी भी हाल में न्यूनतम मजदूरी का उल्लंघन न हो। उस स्थिति में उनपर कार्रवाई भी हो सकती है। रोजगार मेले में उमड़ती भीड़ को देखते हुए लगता है कि इस तरह के मेले को लेकर युवाओं में विश्वास बढ़ा है। इसलिए अगस्त में सरकार एक बड़ा रोजगार मेला लगाने की योजना बना रही है। युवाओं का कहना है कि रोजगार मेलों ने उन्हें लाभ मिल रहा है।