Home देश LPG गैस टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर था ‘आदतन’...

LPG गैस टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक का ड्राइवर था ‘आदतन’ लापरवाह…..

6

जयपुर. राजधानी जयपुर के भांकरोटा में अजमेर एक्सप्रेस वे पर एलपीजी गैस टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक ‘सीरियल ऑफेंडर’ निकला है. हरियाणा के इस ट्रक चालक के बीते दो साल में सात बार चालान हो चुके है. वहीं एलपीजी गैस टैंकर के भी दो चालान हो चुके हैं. ट्रक की टक्कर के बाद ब्लास्ट का शिकार हुआ LPG टैंकर गुजरात के मुंद्रा से आगरा के सलीमपुर जा रहा था. परिवहन विभाग ने दोनों वाहनों के ड्राइवर्स की कुंडली को खंगाला तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

परिवहन विभाग की जांच में सामने आया कि टैंकर को टक्कर मारने वाला ट्रक दिल्ली की जैन कैरिंग कॉर्पोरेशन का था. राजस्थान में ट्रक के खिलाफ पिछले 2 साल में 7 चालान काटे जा चुके हैं. उसके खिलाफ ये चालान परिवहन विभाग ने अलग-अलग इलाकों में काटे थे. उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं में सात बार कार्रवाई की गई थी. जांच में सामने आया कि इस ट्रक का अक्टूबर 2024 में ब्यावर में 500 रुपये का चालान काटा गया था.

ट्रक चालक के खिलाफ राजस्थान में सात बार चालान हो चुका है
इससे पहले मार्च 2024 में उदयपुर में सिग्नल तोड़ने पर 1000 रुपये का चालान बनाया गया था. सितंबर 2023 में जयपुर में ड्राईविंग में लापरवाही बरतने पर 2000 रुपये का चालान काटा गया था. वहीं अप्रेल 2023 में ब्यावर में ही लापरवाही बरतने पर 2000 रुपये का चालान काटा गया. मार्च 2023 में किशनगढ़ में लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. दिसंबर 2022 में चूरू में सेफ्टी लापरवाही पर 2000 रुपये का चालान काटा गया. सितंबर 2022 में भी रफ ड्राइविंग के लिए 10 हजार रुपये का चालान बनाया गया था. इसी बंद बॉडी के ट्रक ने शनिवार को दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस वे पर कट पर यू टर्न ले रहे एलपीजी गैस टैंकर को टक्कर मारी थी.

ब्लास्ट के शिकार हुए टैंकर के खिलाफ भी दो बार कार्रवाई हो चुकी है
वहीं परिवहन विभाग की जांच में सामने आया कि जो एलपीजी टैंकर टक्कर के बाद ब्लास्ट का शिकार हुआ उसके खिलाफ भी दो बार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है. यह टैंकर हरियाणा के नंबरों का था. उसके खिलाफ मार्च 2024 में भरतपुर में HSRP नहीं होने पर चालान किया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जनवरी 2023 में सीट बेल्ट ना लगाने पर चालान किया गया था.

इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो चुकी है
उल्लेखनीय है कि ट्रक ने जब एलपीजी गैस से भरे टैंकर को टक्कर मारी तो उसमें जबर्दस्त ब्लास्ट हो गया. उसके बाद इस टैंकर और ट्रक के साथ ही उनके आसपास चल रहे लगभग 40 वाहन आग की लपटों में घिर गए थे. इससे हाईवे पर करीब 200 से 300 मीटर की दूरी तक आग की लपटें ही लपटें फैल गई थी. इस हादसे में कुल 45 लोग जल गए थे. उनमें से 14 की मौत हो चुकी है. शेष का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.