Home छत्तीसगढ़ कौशल विकास कार्यक्रम का समापन समारोह

कौशल विकास कार्यक्रम का समापन समारोह

3

कौशल विकास केंद्र बिलासपुर में आज प्रोजेक्ट समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो की पिछले 03 वर्षों बिलासपुर के कोनी में चलाया जा रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल जी की सौजन्य उपस्थिति एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एच.डी.फ.सी. बैंक परिवर्तन सी. एस.आर. मैनेजर श्री प्रशांत बर्मन, एच.डी.फ.सी. बैंक परिवर्तन से क्लस्टर हेड श्री सुदर्शन मोहंती जी, यशोधरा तिवारी जी (एरिया हेड), ब्रांच मैनेजर श्री सत्यजीत और अंबुजा फाउंडेशन के जोनल मैनेजर श्री मिथुन पालीवाल भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सेंटर इंचार्ज संजीव कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में कई प्रमुख व्यक्तित्व, पालक, एलुमनी और प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पिछले तीन वर्षों में प्रदान किए गए कौशल प्रशिक्षण जिसमें लगभग 1460 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर लगभग 72 प्रतिशत लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है एवं कार्यक्रम में सामुदायिक विकास की उपलब्धियों को साझा किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण के सकारात्मक परिणामों और उनके सामुदायिक प्रभाव पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार अग्रवाल जी ने चलाये गए कौशल विकास कार्यक्रम जो की एच.डी.फ.सी. बैंक परिवर्तन एवं अम्बुजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण और प्लेसमेंट हेतु मार्गदर्शन दिया। साथ ही, उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को बिलोसपुर एवं अन्य शहरों में रोजगार के नए अवसरों के अवसरों के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित एलुमनाईऔर पालकों ने अपने अनुभव साझा किए और केंद्र की टीम के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान समर्पित स्रोत व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए मोमेंटो एवं एलुमनाई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में, अंबुजा फाउंडेशन के जोनल मैनेजर मिथुन पालीवाल ने आयोजन की सफलता के लिए टीम और उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने इस पहल को सामुदायिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। यह कार्यक्रम न केवल प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, बल्कि कौशल विकास और सामुदायिक उत्थान की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हुआ।