Home देश-विदेश विश्‍व बैंक ने दी चेतावनी! फिर आने वाली है बड़ी मुसीबत, हर...

विश्‍व बैंक ने दी चेतावनी! फिर आने वाली है बड़ी मुसीबत, हर भारतीय की जेब पर बढ़ेगा बोझ

7

रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की आग अभी पूरी तरह ठंडी भी नहीं हुई है कि इजरायल और हमास (Israel Hamas War) ने एक-दूसरे पर गोले बरसाने शुरू कर दिए. इस बीच विश्‍व बैंक (World Bank) ने चेतावनी जारी की है कि मध्‍य पूर्व में लड़े जा रहे इस युद्ध की आग भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गर्मी बढ़ा सकती है. इसका असर भारतीय नागरिकों के साथ अर्थव्‍यवस्‍था पर भी पड़ने की आशंका जताई है.

विश्‍व बैंक ने कहा है कि मध्‍य पूर्व में युद्ध लंबा खिंचता है तो इसका सीधा असर कच्‍चे तेल की कीमतों पर पड़ेगा. अनुमान है कि इससे क्रूड का भाव 150 डॉलर प्रति बैरल को भी पार कर सकता है. इस क्षेत्र में युद्ध की वजह से ऊर्जा और खाद्य उत्‍पादों की कीमतों में असामान्‍य उछाल आ सकता है. इससे पहले रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से पूरी दुनिया इस मुसीबत को झेल चुकी है और अभी सालभर भी नहीं बीता कि एक और युद्ध की लपटें उठनी शुरू हो गई हैं.

अभी कहां चल रही कीमत
ग्‍लोबल मार्केट में अभी क्रूड का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है और इसमें आगे और गिरावट के कयास लगाए जा रहे. इस बीच विश्‍व बैंक ने चेतावनी दी है कि ये कयास बहुत जल्‍द और तेजी से बदल सकते हैं. विश्‍व बैंक ने कहा है युद्ध के हालात बदतर होते जाएंगे तो एक बार फिर 1970 जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, जब क्रूड के भाव 140 से 157 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे. तब साल 1973 में तेल उत्‍पादक अरब देशों ने इजरायल की मदद करने वाले अमेरिका व अन्‍य पश्चिमी देशों को तेल का निर्यात बंद कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here