Home देश क्यों धोखा देते हैं कम कीमत वाले ‘चवन्नी शेयर’, पैसा लगाने से...

क्यों धोखा देते हैं कम कीमत वाले ‘चवन्नी शेयर’, पैसा लगाने से पहले ध्यान में रखें ये 3 बात

3

दरअसल चवन्नी शेयर ऐसे स्टॉक होते हैं जो सस्ते भाव पर मिलते हैं. अक्सर ये शेयर भविष्य में बड़ा मुनाफा देने का दमखम रखते हैं. लेकिन, कई पेनी स्टॉक्स में निवेश नुकसान भी पहुंचाता है.ऐसा इसलिए क्योंकि पेनी शेयर तगड़ा रिटर्न देने के साथ-साथ निवेशकों को बर्बाद करने के लिए भी बदनाम हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है इन शेयरों की कम कीमत देखकर पैसा लगाना, जो कि बिल्कुल गलत है.चवन्नी शेयर, उन छोटी-मझोली कंपनियों के स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत 10 रुपये से कम होती है. कम भाव होने के कारण ही इन्हें भंगार शेयर कहा जाता है. चवन्नी शेयरों की सबसे बड़ी पहचान है इनकी कम कीमत और लिक्विडिटी होती है.चूंकि, इनमें वॉल्युम काफी कम होता है इसलिए कुछ ही लोग इन शेयरों की कीमत में हेरफेर करते हैं, इसलिए यहां निवेशकों को नुकसान होने का जोखिम बना रहता है.पेनी शेयरों में निवेश उसकी कीमत या रिटर्न को देखकर नहीं करना चाहिए. पैसा लगाने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे-से जान लें कि आखिर उसका बिजनेस मॉडल क्या है.पेनी शेयरों में निवेश करने से पहले उस कंपनी के फाइनेंशियल बैकग्राउंड का पता जरूर लगाएं. साथ ही यह भी चेक करें कि कंपनी पर कितना कर्ज है और उसका फ्यूचर प्लान क्या है.