चीन से उठी कोरोना लहर की तबाही दुनिया देख चुकी है. कोरोना ने चीन ही नहीं, पूरी दुनिया में कत्लेआम मचाया. चीन के वुहान शहर का कोरोना वाला रहस्य आज तक रहस्य ही है. कोरोना महामारी के पांच साल हो गए. इस बीच चीन में एक और तबाही की लहर उठती दिख रही है. कोरोना के बाद चीन को एक और रहस्यमयी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. जी हां, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप फैलता जा रहा है. इसकी वजह से चीन में फिर से कोरोना जैसा नजारा दिख रहा है.
चीन का यह सच सोशल मीडिया पर अब आग की तरफ फैल रहा है. कई रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा है कि यह नया वायरस HMPV तेजी से फैल रहा है. चीन पर नजर रखने वाले कुछ लोगों का तो यह भी दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाट भी अब भर चुके हैं. लोग इस वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि चीन में एचएमपीवी, इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं. चीन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. हालांकि, अब भी इस वायरस को लेकर बहुत कुछ सही से बता नहीं रहा.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अभी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से पूरी तरह तबाह है. एचएमपीवी में फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं. इसके लक्षण भी कोविड-19 जैसे ही होते हैं. फिलहाल, चीन के हाथ पांव फुल चुके हैं. उसके स्वास्थ्य महकमे को कुछ समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा. इसलिए स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि वह अज्ञात तरीके के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली चला रहा है. सर्दियों में सांस संबंधी रोगों के मामले बढ़ने की आशंका है. एक खास सिस्टम स्थापित करने का मकसद अधिकारियों को अज्ञात रोगजनकों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करने में मदद करना है. पांच साल पहले जब कोविड-19 का कारण बनने वाला कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था, तब यह तैयारी बहुत कम थी.