Home छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक और नक्सली ढेर

पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक और नक्सली ढेर

3

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में एक और नक्सली मारा गया है. ये मुठभेड़ सुकमा और बीजापुर जिले की सरहद पर चल रही है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में और भी नक्सली मारे जा सकते हैं. कल भी इस इलाके में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था.

नक्सलियों की सूचना पर निकली थी फोर्स

दरअसल सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. गुरुवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), एसटीएफ और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को वहां भेजा गया.उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गुरुवार की शाम छह बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.

पुलिस अफसरों ने बताया कि इस मुठभेड़ में अभी तक एक नक्सली के मारे जाने की जानकारी मिली है. मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

मारे जा सकते हैं नक्सली

इस इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है. एसपी किरण चव्हाण व एएसपी उमेश गुप्ता मॉनिटरिंग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली ढेर हो सकते हैं. तुमरेल के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के एक कोबरा कमांडो की भी शहादत हुई है.