Home देश क्या है Jumped Deposit स्कैम, ठगों के निशाने पर UPI यूजर्स, पलक...

क्या है Jumped Deposit स्कैम, ठगों के निशाने पर UPI यूजर्स, पलक झपकते ही खाली हो जाएगा बैंक खाता

3

ठगों ने भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीकों को तैयार करते रहते हैं. इसी कड़ी में मार्केट में एक नया स्कैम आया है, जिसका नाम है- जंप्ड डिपॉजिट स्कैम दरअसल, यह एक नया cyber स्कैम है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स को निशाना बना रहा है. इस स्कैम में ठग पहले पीड़ितों को उनके बैंक अकाउंट में बिना मांगे एक छोटी रकम जमा करके फंसाते हैं.

जंप्ड डिपॉजिट स्कैम के जरिए स्कैमर्स यूपीआई के जरिए पीड़ित के बैंक खाते में एक छोटी राशि भेजता है. फिर वे तुरंत एक बड़ी रकम निकालने का अनुरोध करते हैं. इस अचानक जमा के कारण, पीड़ित तुरंत अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैंक विवरण खोलने के लिए पीड़ित को पिन (PIN) दर्ज करते हैं. जिससे धोखाधड़ी वाली निकासी मंजूर हो जाती है.

नेशनल cyber क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को मिली कई शिकायतें
तमिलनाडु cyber क्राइम पुलिस ने पहले ही जनता को ऐसे अचानक डिपॉजिट के खिलाफ सावधान रहने की चेतावनी दी थी. अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स बिना मांगे जमा की गई राशि के प्रति रिसीवर की जिज्ञासा का फायदा उठाकर उनके फंड तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. नेशनल cyber क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को इस नए स्कैम के बारे में कई शिकायतें मिली हैं.

स्कैम से बचने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
UPI यूजर्स खुद को जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम से 2 तरीकों से बचा सकते हैं-

जब आप अपने बैंक खाते में एक अचानक डिपॉजिट देखते हैं, तो बैंक बैलेंस चेक करने से पहले 15-30 मिनट प्रतीक्षा करें, क्योंकि निकासी अनुरोध कुछ समय बाद समाप्त हो जाते हैं.

अगर आपके पास कुछ मिनट प्रतीक्षा करने का समय नहीं है, तो पिछले लेन-देन को रिजेक्ट करने के लिए जानबूझकर गलत PIN नंबर दर्ज करने का प्रयास करें.