Home देश मारा जाएगा 1 करोड़ का इनामी हिडमा? 2500 जवानों ने 100 नक्सलियों...

मारा जाएगा 1 करोड़ का इनामी हिडमा? 2500 जवानों ने 100 नक्सलियों को घेरा, तेलंगाना की पहाड़ियों में कुछ छिपे

5

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है. खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक गुरुवार का एंटी नक्सल ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ इस साल का सबसे बड़ा ऑपरेशन है. इस एनकाउंटर के जरिए नक्सलियों के सबसे खूंखार चेहरे हिडमा की पीपल्स लिब्रेशन ग्रुप बटालियन को बहुत बड़ी चोट पहुंची है. अब तक 17 नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की गई है. नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग लगातार जारी है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि खूंखार नक्सली हिडमा भी घिरा हुआ है. करीब 2500 जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं.

इस ऑपरेशन में तीन जिलों की पुलिस और छत्तीसगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स के सीआरपीएफ का यह संयुक्त ऑपरेशन है. एक प्लान्ड ऑपरेशन है. जिसमें नक्सलियों को पूरी तरीके से घेर लिया गया है. सुरक्षा बलों के इस ऑपरेशन के बाद कई नक्सली छत्तीसगढ़ से निकलकर तेलंगाना की पहाड़ियों में जा छुपे हैं. इस ऑपरेशन को पीएनजी नाम दिया गया है, जिसमें खूंखार नक्सली हिडमा के काडर चारों तरफ से गिर गए हैं. ऑपरेशन अभी जारी है नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण जंग चल रही है. कई नक्सली भागने में सफल रहे हैं जबकि कई पूरी तरीके से घिर चुके हैं.

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नेन बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा नक्सलियों को मार गिराए जाने की जानकारी मिलने पर नक्सल विरोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने हम दृढ़ संकल्पित हैं. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज और सीआरपीएफ आईजी पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.