Home देश जब आप सो रहे थे, तब भारत में भी कांप गई धरती

जब आप सो रहे थे, तब भारत में भी कांप गई धरती

3

जब आप सो रहे थे, तब ताइवान में धरती कांप उठी. जोरदार भूकंप से पूरा ताइवान हिल गया. वहां आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 थी. उस भूकंप में करीब 25 से अधिक लोग घायल हो गए. मगर क्या आपको पता है कि भूकंप भारत में भी आया? जी हां, जब आप गहरी नींद में सो रहे थे, तब आधीर रात में भारत के केंद्र शासित प्रदेश में धरती डोली. लोगों ने भूकंप के झटके को अच्छे से महसूस किया.

दरअसल, भारत के लेह-लद्दाख में सोमावर की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, लेह-लद्दाख में यह भूकंप 12 बजकर 9 मिनट पर आया. इस वक्त सभी अपने घरों में सो रहे थे. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर भागते दिखे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर अंदर थी. राहत की बात यह है कि इस भूकंप में किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ताइवान में भूकंप में 25 लोग घायल
हालांकि, ताइवान में आए भूकंप में तबाही के संकेत दिख रहे हैं. यह भूकंप ताइवान के दक्षिणी इलाके में आया. इस भूकंप की वजह से 25 लोग घायल हो चुके हैं. उनका इलाजा अस्पताल में चल रहा है. कई इमारतें ढह गई हैं. अभी तक नुकसान का आंकड़ा सामने नहीं आया है. अमेरिकी भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित था.

शिजांग में रात भर कांपी धरती
ठीक इसी के आसपास तिब्बत में भी भूकंप के झठके महसूस किए गए. जहां बीते दिनों 126 लोगों की मौत हुई थी, वहां लगातार झटके महसूस हो रहे हैं. सोमवार की रात से लेकर मंगलवार सुबह तक कई बार धरती डोल चुकी है. तिब्बत के शिजांग इलाके में 1 बजकर 16 मिनट पर भी झटके महसूस किए गए थे. उसके बाद से चार बार और झटके आए. यहां भूकंप की सबसे अधिक तीव्रता 5 थी.