Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद एनकाउंटर 15 KM चले पैदल, फिर कोर एरिया में जवानों का...

गरियाबंद एनकाउंटर 15 KM चले पैदल, फिर कोर एरिया में जवानों का बड़ा ऑपरेशन, अब तक 14 नक्सली ढेर

4

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अभी तक 14 नक्सली मारे गए है. मैनपुर इलाके के कुल्हाड़ी घाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ रविवार से चल रही है. सुरक्षाबल के जवानों को नक्सलियों की एक बड़ी टीम की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद फोर्स के जवान ऑपरेशन के लिए निकलते थे. इस कार्रवाई में ओडिशा की टीम भी शामिल हुई थी. फिलहाल मारे गए नक्सलियों की बॉडी रायपुर लाई गई है, जहां पोस्टमार्टम होगा.

रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने बताया कि 14 बॉडी हैं. हर बॉडी के पीएम में 45 मिनट का समय लगेगा. डॉक्टरों की टीम पीएम कर रही है. हम कोशिश कर रहे है कि शाम तक पीएम रिपोर्ट पुलिस को दे दें.

गरियाबंद के कोर इलाके में सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ा ऑपरेशन किया. बता दें कि कुल्हाड़ी घाट ओडिशा बॉर्डर पर है. भालू डिग्गी पहाड़ी इलाका है. यहां आने-जाने का कोई रास्ता भी नहीं है. सूत्र बताते हैं कि पहाड़ी चढ़कर जवानों की टीम छोटे से गांव भालू डिग्गी पहुंची. फोर्स ने करीब 15 किलोमीटर का सफर पैदल किया. फिलहाल इसी पहाड़ी पर मुठभेड़ चल रही है.

इंटेलिजेंस से मिला था इनपुट

रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि पहाड़ी की ओर ओडिशा स्टेट कमेटी के धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के एसडीके एरिया कमेटी और इंदागांव एरिया कमेटी के नक्सलियों का एक बड़ा मूवमेंट है. फिर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने ओडिशा और छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल के 10 टीम जिला बल गरियाबंद, कोबरा-207, सीआरपीएफ-65, बटालियन और एसओजी नुआपाडा (ओडिसा) की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली.

रविवार की सुबह कुल्हाडी घाट की भालू डिग्गी पहाड़ी में पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने और हथियार लूटने की फिराक में थे. फिर जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू की. कमजोर पड़ते ही नक्सली जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए. अब तक जवानों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों के पास से AK 47, SLR, INSAS और दूसरे ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.