Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव प्रभावित करना चाहते थे नक्सली, कुल्हाड़ी घाट में...

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव प्रभावित करना चाहते थे नक्सली, कुल्हाड़ी घाट में रुक-रुक कर हो रही फायरिंग

4

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली. रविवार से कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी के पहाड़ पर मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि 19 तारिख की रात से इस इलाके में मुठभेड़ हो रही है. अभी भी इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. फिलहाल जवानों ने 14 नक्सलियों के शव को बरामद किया है. माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. गरियाबंद में जवानों की कार्रवाई को 2025 का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन माना जा रहा है.

इस मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी मैंबर, प्रोटेक्शन टीम ओडिशा, धमतरी, गरियाबंद, नुवापाड़ा डिवीजन एस, डी, के एरिया कमेटी, इंदागांव कमेटी के नक्सली मारे गए है. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने 14 ऑटोमेटिक हथियार, डेटोनेटर, रॉकेट लॉन्चर, फोटो ग्राफ्स, नक्सली वर्दी, साहित्य, पैसे, पिस्टल, जिंदा कारतूस, दैनिक उपयोग के सामान को बरामद किया है.

चुनाव प्रभावित करने की थी प्लानिंग

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली इस पंचायत चुनाव को प्रभावित करना चाहते थे. जवानों ने कुछ फोटो भी बरामद किए है. फोटो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव को रायपुर भेजा गया है. यहीं सभी नक्सलियों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

मारा गया इनामी नक्सली

गरियाबंद में हुए मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली. जवानों ने 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि चलपति नक्सलियों की सेंट्रल कमिटी का सदस्य था. उसे देश के सबसे खतरनाक नक्सली कमांडरों में से एक माना जाता है. चलपति छत्तीसगढ़ के अलावा आस-पास के इलाकों में बड़े हमलों का मास्टमाइंड भी रहा है. उसके कई अटैक की प्लानिंग की है.

मुठभेड़ रविवार रात से चल रही है. इस ऑपरेशन में लगभग 1000 जवान शामिल थे. इनपुट के बाद जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसके बाद जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल भी हुए हैं. फिलहाल उनका इलाज रायपुर में किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जवानों को बड़ी सफलता मिली. मालूम हो कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भी मुठभेड़ हुई थी. इसमें 18 नक्सली मारे गए थे.