एलन मस्क की टेस्ला कारों की भारत में जल्द ही एंट्री होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका में एक सप्ताह पहले एलन मस्क की मुलाकात के बाद अब टेस्ला ने भारत में कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. इससे संकेत मिलता है कि कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही है. सोमवार को टेस्ला ने अपने लिंक्डइन पेज पर 13 पदों के लिए आवेदन मांगे है.
टेस्ला और भारत के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है, लेकिन उच्च आयात शुल्क के चलते कंपनी ने भारतीय बाजार में कदम रखने से दूरी बनाए रखी है. अब भारत सरकार ने $40,000 से अधिक कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर आयात शुल्क 110% से घटाकर 70% कर दिया है, जिससे टेस्ला को देश में प्रवेश करने का एक बड़ा अवसर मिला है.
13 पदों के लिए निकाली भर्ती
सोमवार को टेस्ला ने अपने लिंक्डइन पेज पर 13 पदों के लिए आवेदन मांगे है. इनमें ग्राहक-संबंधी और बैक-एंड भूमिकाएं शामिल थीं. कुल पदों में से कम से कम पांच पद, जैसे सेवा तकनीशियन और विभिन्न सलाहकार भूमिकाएं, मुंबई और दिल्ली दोनों स्थानों के लिए उपलब्ध हैं. वहीं, कस्टमर इंगजमेंट मैनेजर और डिलीवरी संचालन विशेषज्ञ जैसी नौकरियां विशेष रूप से मुंबई के लिए सूचीबद्ध की गई हैं.
साल 2024 में बिकीं एक लाख ई-कार
भारत का ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) बाजार अभी भी चीन की तुलना में शुरुआती दौर में है. लेकिन यहां तेजी से बढ़ती मांग टेस्ला के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. पिछले वर्ष भारत में लगभग 1,00,000 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जबकि चीन में यह आंकड़ा 1.1 करोड़ तक पहुंच गया.
मोदी-मस्क की मुलाकात
अपने हालिया अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की थी. दोनों ने कई विषयों पर चर्चा की. एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में अहम भूमिका में है. यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने मोदी से निजी कंपनियों के सीईओ के रूप में मुलाकात की थी या किसी अन्य भूमिका में. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद ट्रंप ने खुलासा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और सैन्य खरीद बढ़ाने को लेकर चर्चा की है.