Home देश दिल्ली में आज चढ़ेगा राजनीति का पारा? पर कैसा रहेगा राजधानी का...

दिल्ली में आज चढ़ेगा राजनीति का पारा? पर कैसा रहेगा राजधानी का मौसम, जान लें क्या है IMD का दावा

6

देश की राजधानी दिल्ली में सियासी पारा हाई है. क्योंकि दिल्ली में आज नए मुख्यमंत्री की घोषणा होगी. वहीं नए मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद दिल्ली के सीएम 20 फरवरी को शपथ लेंगे. राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. IMD ने कहा कि बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना के बावजूद यह अगले 48 घंटों में 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. एक दिन पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस था.

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है, जिससे बादल छाए हुए हैं. इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. बुधवार रात और गुरुवार को शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है.”

देश के मौमस का हाल
वहीं देश के कई राज्यों में इस समय मौसम बिगड़ रहा है. हालांकि ठंड अब लगभग जाने की स्थिति में है. इस बीच IMD ने पूर्वोत्तर भारत के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण असम और पड़ोसी राज्यों में संभावित भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि 13 राज्यों का मौसम बिगड़ने वाला है. समुद्र तल से लगभग 1.5 किमी ऊपर नागालैंड और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवा के बनने से आने वाले सात दिनों में बारिश होने की संभावना है, साथ ही 19 फरवरी को गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है

मौसम विभाग के अनुसार 19 से 21 फरवरी तक असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. कई अन्य राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम शामिल हैं.

पश्चिमी विक्षोभ ने भी भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम में बदलाव किया है. पश्चिमी विक्षोभ गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड जैसे पूर्वी क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा, जहां 19 से 20 फरवरी को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की मौसमी स्थिति रहेगी, 19-20 फरवरी को हल्की बारिश की उम्मीद है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 21-22 फरवरी को हल्की बारिश होगी. पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी और मध्य भारत को भी प्रभावित कर सकता है, जिसके परिणामस्वरूप 19 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश और 19-20 फरवरी को पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here