Home देश 475000 मौतें, 63 लाख लोगों ने छोड़े घर, यूक्रेन में लड़ाई को...

475000 मौतें, 63 लाख लोगों ने छोड़े घर, यूक्रेन में लड़ाई को हुए तीन साल तो रूस ने किया सबसे बड़ा हमला

5

वॉशिंगटन: रूस यूक्रेन युद्ध को तीन साल हो गए हैं. रूस ने युद्ध के तीन साल होने पर 267 ड्रोन से एक साथ हमला किया. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, खार्किव, पोल्टावा, सुमी, कीव, चेर्निहाइव, मायकोलाइव और ओडेसा सहित पूरे यूक्रेन में कम से कम 13 क्षेत्रों में ड्रोन रोके गए. यह अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए दबाव बना रहे हैं. 24 फरवरी इस युद्ध को तीन साल पूरे हो गए हैं. तीन साल होने के बाद भी यह युद्ध नहीं रुक पाया है. युद्ध रोकने के लिए सऊदी अरब में अमेरिका ने रूस के साथ मीटिंग की, लेकिन पूरी दुनिया के लिए हैरानी की बात रही कि इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया.

युद्ध के तीन साल होने के बाद सवाल किया जा रहा है कि आखिर यह जंग कब खत्म होगी? रूस की ओर से 2022 में पूर्ण पैमाने पर हमला किया गया था. यूक्रेन के कई इलाकों को रूस ने कब्जाया है. पश्चिमी सहयोगियों की ओर से सैन्य मदद के जरिए यूक्रेन लड़ रहा है. लाखों यूक्रेनी लोग विस्थापित हुए, जबकि हजारों मारे गए या घायल हुए.

यूक्रेन की जमीन पर कब्जा
यूक्रेन युद्ध की शुरुआत में यूक्रेन ने अपनी राजधानी कीव को रूसी अटैक से बचा लिया. लेकिन बाद में खार्किव और खेरसॉन के कुछ हिस्सों को वापस हासिल कर लिया. लेकिन डोनेट्स्क और बखमुत जैसे पूर्वी क्षेत्रों में उसे भारी नुकसान हुआ. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वार के डेटा विश्लेषण से पता चलता है कि 2022 के आक्रमण के बाद से यूक्रेन ने लगभग 11 फीसदी जमीन गंवा दी. 2014 से अब तक यूक्रेन के 18 फीसदी इलाके पर रूस कब्जा कर चुका है. साल 2014 में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा किया था.

अमेरिका ने यूक्रेन को दिया बड़ा झटका
अमेरिका यूक्रेन का सबसे बड़ा सहयोगी रहा है. साल 2022 से अब तक उसने 95 बिलियन की सैन्य, मानवीय और वित्तीय सहायता दी है. लेकिन ट्रंप प्रशासन में यह मदद खतरे में पड़ सकती है. ट्रंप ने 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी मदद की आलोचना की थी. हाल ही में उन्होंने यूक्रेन से मदद के बदले दुर्लभ खनिज मांग लिए हैं. हालांकि जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. हाल ही में USAID की फंडिंग रोकने से यूक्रेन के एनजीओ और चैरिटी संस्थानों पर असर पड़ा है. वे कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं और आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन व HIV जांच से जुड़े प्रोजेक्ट बंद करने को मजबूर हो गए हैं.

लाखों यूक्रेनी विस्थापित हुए
रूस की ओर से किए गए हमले के बाद से लाखों यूक्रेनी नागरिकों को अपना घर छोड़ना पड़ा. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक 2024 के अंत तक 63 लाख यूक्रेनी शरणार्थी यूरोप में रह रहे हैं. 12 लाख जर्मनी में, 9 लाख पोलैंड में, 3.9 लाख चेक रिपब्लिक में रह रहे हैं. इतना ही नहीं 12 लाख यूक्रेनी शरणार्थी रूस में भी रह रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार, यूक्रेन में 40,000 से अधिक नागरिक मारे गए.

कितने सैनिकों की हुई मौत
यूक्रेन युद्ध के कारण लाखों लोगों की मौत हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि इस युद्ध के कारण 45,000 सैनिक मारे गए. वहीं उन्होंने दावा किया कि 390,000 से ज्यादा रूसी सैनिकों की मौत हुई. इन आंकड़ों की मानें तो अब तक दोनों तरफ से 4 लाख 75 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

इस युद्ध में रूस की ओर से उत्तर कोरियाई सैनिकों को भी लड़ते हुए देखा गया है. यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क इलाके पर हमला किया है. यहीं पर उत्तर कोरियाई सैनिक लड़ रहे थे. उत्तर कोरियाई सैनिकों के भी बड़ी संख्या में मारे जाने की खबर है. लेकिन अब वह पीछे हट चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here