Home छत्तीसगढ़ होली से पहले गुलजार हुआ राजधानी का गोलबाजार, 50 साल पुरानी इस...

होली से पहले गुलजार हुआ राजधानी का गोलबाजार, 50 साल पुरानी इस दुकान का रेट है एकदम सस्ता

4

राजधानी रायपुर के गोलबाजार में होली की रौनक देखने लायक है. बाजार में पिचकारी, गुलाल, रंग और होली के अन्य सामानों की भरमार है, जिसे खरीदने के लिए न केवल रायपुर बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सस्ते दामों और नए कलेक्शन के चलते बाजार में चहल-पहल बनी हुई है.

50 साल पुरानी दुकान पर होली का नया कलेक्शन
गोलबाजार में स्थित दीपक ट्रेडर्स के कर्मचारी ने बताया कि दुकान में इस बार होली के लिए खास तरह के कलर बम, फॉग, स्मोक्स, स्पार्कल, सिलेंडर, इलेक्ट्रिक गन, टैंक और स्प्रे जैसी नई चीजें उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह दिवाली में पटाखे फूटते हैं, उसी तरह इस बार होली में भी नए तरह के पटाखे बाजार में आए हैं, जो रंगों से भरपूर होंगे. यहां 5 रुपए से दो हजार रुपए तक की पिचकारी उपलब्ध है.

गोलबाजार में सिर्फ रंग और गुलाल ही नहीं, बल्कि होली के लिए रंग-बिरंगे बाल, टी-शर्ट, कुर्ती, टोपी, चश्मा और बाली जैसे अन्य आकर्षक सामान भी उपलब्ध हैं. होली के लिए लगभग तीन महीने पहले से ही बाजार में तैयारियां शुरू हो जाती हैं. यहां मिलने वाले अधिकतर सामान मुंबई, दिल्ली और चाइना से मंगवाए जाते हैं और फिर उन्हें रिटेल में ग्राहकों को बेचा जाता है.

गुलाल और रंगों की कीमतें
यहां आपको सामान्य गुलाल 5 से मिलने शुरू जाते हैं. हर्बल गुलाल 10 और 20 रुपए के पैकेट में उपलब्ध है. वहीं चूड़ी कलर अन्य रंगों की तुलना में महंगे हैं. जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बाजार में दुकानें सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक खुली रखी जा रही हैं. यहां आपको होली के सभी सामान एक ही जगह मिल जाता है और कीमतें भी अन्य जगहों की तुलना में सस्ती होती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here