Home देश-विदेश रमजान के बाद बलूचिस्तान में कत्लेआम करेगी पाक फौज, खुद ही कराती...

रमजान के बाद बलूचिस्तान में कत्लेआम करेगी पाक फौज, खुद ही कराती है धमाके… खुलासे के बाद फौजी की रहस्यमय मौत

3

पाकिस्तान सेना के एक पूर्व सैनिक फतन फौजी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना रमजान के बाद बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़े क्रूर अभियान की योजना बना रही है, जिसका मकसद पश्तून और बलोच समुदायों का सफाया करना है. फतन फौजी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान में होने वाले मस्जिद विस्फोट और धार्मिक शख्सियतों की हत्याओं के पीछे पाकिस्तानी सेना और सरकार का हाथ है. इस खुलासे के बाद फतन फौजी की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई, लेकिन उसका वीडियो कन्फेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

फतन फौजी, जो पाकिस्तानी सेना में लंबे समय तक सेवा में रहा, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने अधिकारियों के आदेश पर की गई क्रूरताओं का खुलासा किया. उसने बताया कि उसने अपने अधिकारियों के सीधे आदेश पर 12 निर्दोष लोगों की हत्या की, जो किसी भी अपराध में शामिल नहीं थे. फतन ने कहा कि वह अपने अधिकारियों का विश्वासपात्र बन गया था. इसके चलते उसका इस्तेमाल इसी तरह के कामों में होने लगा. लेकिन धीरे-धीरे उसे अपने ही देश के लोगों को मारने में घृणा होने लगी.

नरसंहार का प्लान कर रही पाक फौज
फतन फौजी ने अपने कबूलनामे में बताया कि रमजान के बाद पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बड़े पैमाने पर पश्तून और बलोच समुदायों का नरसंहार करने की योजना बना रही है. उसने कहा कि इसके लिए पहले से ही योजना तैयार की जा चुकी है और इसका मकसद इन समुदायों का जातीय सफाया करना है. उसने कहा कि इस प्लान में उसे भी शामिल किया गया, लेकिन उसकी अंतरात्मा ने उससे विद्रोह कर दिया और वह अपनी वर्दी उतारने पर मजबूर हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here