Home देश-विदेश डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’, भारत से इम्पोर्ट पर 26% टैक्स;...

डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’, भारत से इम्पोर्ट पर 26% टैक्स; चीन पर 34% का चाबुक

6

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने वाइट हाउस में इससे जुड़े एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए. ट्रंप ने अन्य देशों पर 10% ‘न्यूनतम बेसलाइन टैरिफ’ लगाने की घोषणा की ताकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ‘फिर से मजबूत’ किया जा सके. ‘रोज गार्डन’ में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, ट्रंप ने ऐलान किया कि सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल्स पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा, जो आधी रात से प्रभावी होगा. ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) और एशियाई देशों पर अमेरिकी कारों के खिलाफ भारी टैरिफ लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका केवल 2.4% टैरिफ लगाता है, जबकि थाईलैंड 60%, भारत 70% और वियतनाम 75% तक शुल्क वसूलता है. उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि इन देशों में बेची जाने वाली अधिकांश कारें स्थानीय निर्मित होती हैं, जबकि अमेरिकी कारों की बिक्री बेहद कम है. ट्रंप ने इस टैरिफ को अमेरिका की ‘आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा’ बताते हुए कहा कि अमेरिका अब व्यापार में पीछे नहीं रहेगा.

किन देशों पर लगेंगे सबसे ज्यादा टैरिफ? यहां देखें पूरी लिस्ट

ट्रंप ने सभी देशों पर 10% ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ की आधार दर तय की है, जबकि कुछ देशों पर इससे भी ज्यादा टैरिफ लगाया गया है. भारत पर अब 26% टैरिफ लागू होगा.

सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देश

देश टैरिफ (%)
भारत 26%
चीन 34%
यूरोपीय संघ (EU) 20%
वियतनाम 46%
ताइवान 32%
जापान 24%
थाईलैंड 36%
स्विट्जरलैंड 31%
इंडोनेशिया 32%
मलेशिया 24%
कंबोडिया 49%
यूनाइटेड किंगडम 10%
नए शुल्क ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद प्रभावी हो जाएंगे, जबकि ऑटो आयात पर 25% का वैश्विक टैरिफ 3 अप्रैल से लागू होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here