आज महावीर जयंती के चलते शेयर बाजार बंद है. कुछ राज्यों में बैंकों की भी छुट्टियां हैं, लेकिन देशभर में आज बैंक हॉलीडे नहीं है. महावीर जयंती पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना जैसे राज्यों में सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. इन राज्यों में महावीर जयंती को राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है. असम, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, कोहिमा, केरल, जम्मू और उत्तराखंड जैसे राज्यों में महावीर जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है. लिहाजा यहां आज बैंकों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज हो रहा है.
महावरी जयंती, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. जैन समुदाय के लिए यह सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसी कारण कई राज्यों में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद हैं.
दो तरह के होते हैं बैंक अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल राज्य-वार बैंक अवकाश कैलेंडर जारी करता है, जिसमें त्योहारों और स्थानीय पर्वों के अनुसार छुट्टियां तय की जाती हैं. आरबीआई की सूची में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल होती हैं. राष्ट्रीय अवकाश के दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहते हैं. क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं. इन दिनों केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं. एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी.
10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती: गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, यूपी, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में बैंक बंद.
14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती और नए साल के त्योहार (विशु, बिहू, तमिल न्यू ईयर): मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद.
15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे, बोहाग बिहू: असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद.
18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे: त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल, श्रीनगर में बैंक बंद.
21 अप्रैल (सोमवार) – गरिया पूजा: त्रिपुरा में बैंक बंद.
29 अप्रैल (मंगलवार) – परशुराम जयंती: हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद.
30 अप्रैल (बुधवार) – बसवा जयंती और अक्षय तृतीया: कर्नाटक में बैंक बंद.