Home देश काशी हमार हओ, हम काशी के हईं… पूरा बनारसिया अंदाज में पीएम...

काशी हमार हओ, हम काशी के हईं… पूरा बनारसिया अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी, सपा-कांग्रेस को लपेटा

3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी का वाराणसी में यह 50वां दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कई हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को भी संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने महादेव के उद्घोष से किया. पीएम मोदी ने कुछ बातें भोजपुरी में भी की. उन्होंने कहा, ‘काशी हमार हओ और हम काशी के हईं. आप सब लोग के हमार प्रणाम बा. आप सब लोग हमरा के आशीर्वाद देवे आईल बाड़ें.’

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर जैसे ही उतरे, उन्होंने पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इस हेतु व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट छात्रावास और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.