Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में 12 करोड़ की लागत से बनेगा नालंदा परिसर, छात्राओं को...

राजनांदगांव में 12 करोड़ की लागत से बनेगा नालंदा परिसर, छात्राओं को मिलेंगी कई सुविधाएं

5

राजनांदगांव शहर के शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा. लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा, जिसमें जिले के छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी के साथ इंटरनेट की सुविधा और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर इसका विकास किया जाएगा.

विद्यार्थियों के लिए राजनांदगांव शहर के शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय परिसर में नगर निगम नालंदा परिसर का निर्माण कराएगा, जिसमें जिले की छात्र-छात्राओं को ई लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही मुक्ति इंटरनेट, लाइब्रेरी की सुविधा, आउटडोर रीडिंग व्यवस्था, मेडिकल और रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ अनुकूलित वातावरण मिलेगा.

इसके साथ ही यह 24 घंटे खुला रहेगा. नालंदा परिसर को लगभग 12 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा. वहीं, इसको लेकर राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि प्रत्येक जिले में एक नालंदा परिसर है, जो कि लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन है. इसका निर्माण राजनांदगांव में भी होना है. निर्माण के लिए साइंस कॉलेज परिसर में जगह का चयन किया गया है.

यह लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जो रायपुर के नालंदा परिसर की तरह 24 घंटे खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज में इसका निर्माण करेंगे तो कॉलेज की पार्किंग का भी ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा और लेआउट तैयार किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here