पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए देर रात जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी. उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के शहरों राजौरी, अखनूर और सांबा में शेलिंग की. इसके अलावा श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में भी धमाकों की आवाज सुनाई दी. हालांकि सुबह होते ही सीमा पर हालात अब सामान्य दिख रहे हैं. सभी सीमावर्ती जिलों में देर रात लगाया गया ब्लैकआउट अब खत्म कर दिया गया है. हालांकि सीमा पर भारतीय जवान पाकिस्तान की किसी भी चालबाजी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मुस्तैदी से डटे हुए हैं.
पाकिस्तान की तरफ से यह सीजफायर का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है, जबकि इसका ऐलान हुए चार घंटे भी नहीं हुए थे. भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से यह कहा गया था कि शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन तीन घंटे बाद भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू हो गए. पहले तो एलओसी के पास वाले हिस्सों में गोलाबारी की गई. फिर देखते ही देखते पाकिस्तानी हमला श्रीनगर और उधमपुर तक फैल गया.