भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारतीय सेना के डीजीएमओ ने साफ कहा कि मौजूदा हालात युद्ध जैसे ही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आज एक बार फिर से DGMO स्तर की बातचीत होगी. वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात कहीं से भी गोलीबारी की खबर नहीं. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यह पहली शांत रात रही.
इससे पहले तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन्स की तरफ से रविवार शाम पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर सीजफायर के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है. सेना की तरफ से पूरे ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए ये साफ कर दिया कि ये ऑपरेशन आतंक के सफाये के लिए था. यानी भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए.
7 मई के बाद हुए सैन्य टकराव पर भी सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों ने साफ किया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी फौज को बहुत बड़ा नुक़सान पहुंचाया गया. भारत के हमले में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हो गए. इसके अलावा भारत के ऑपरेशन में पाकिस्तानी फौज के 35 से 40 जवानों के मारे जाने की जानकारी भी दी गई. पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर पर भी भारत के सशस्त्र बलों ने साफ कर दिया कि ये समझौता पाकिस्तान के कहने पर किया गया और भारतीय फौज की जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान घुटनों पर आने के लिए मजबूर हुआ.