Home देश घर में बने हथियार से सबमरीन को मार भगाएगी इंडियन नेवी, अडानी...

घर में बने हथियार से सबमरीन को मार भगाएगी इंडियन नेवी, अडानी समूह को मिला कॉन्ट्रैक्ट

3

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने रविवार को देश में स्वदेशी एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सॉल्यूशंस विकसित करने के लिए स्पार्टन (डेलिओन स्प्रिंग्स एलएलसी) के साथ साझेदारी एग्रीमेंट साइन किया. स्पार्टन, एल्बिट सिस्टम्स की कंपनी है, जो एडवांस्ड एंटी-सबमरीन वारफेयर (एडब्ल्यूएस) सिस्टम्स बनाती है. इस साझेदारी के तहत अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्वदेशी सोनोबॉय समाधान पेश करने वाली भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी बन गई है. यह साझेदारी अडानी ग्रुप की देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दिखाती है.

अडानी एंटरप्राइजेज के वाइस प्रेसिडेंट जीत अडानी ने कहा, “तेजी से अस्थिर होते समुद्री माहौल में भारत की समुद्र के भीतर युद्ध क्षमताओं को मजबूत करना न केवल एक रणनीतिक प्राथमिकता है, बल्कि संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए अनिवार्य है.” उन्होंने कहा, ” भारतीय नौसेना को एकीकृत और मिशन के लिए तैयार आईएसआर और एंटी-सबमरीन वारफेयर क्षमताओं की आवश्यकता है, जिसमें सोनोबॉय जैसी महत्वपूर्ण प्रणालियां शामिल हैं, जो स्वदेशी रूप से विकसित की गई हैं और तेजी से तैनात करने योग्य हैं.”

जीत अडानी के मुताबिक, “स्पार्टन के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस भारत में स्वदेशी सोनोबॉय सॉल्यूशन पेश करने वाली पहली निजी कंपनी बन गई है. यह इनिशिएटिव भारत के सशस्त्र बलों को विश्व स्तरीय क्षमताओं के साथ सशक्त करने के हमारे समूह के दृष्टिकोण को दर्शाता है जो भारत और दुनिया के लिए भारत में डिजाइन, विकसित और डिलीवर की जाती हैं.”
सोनोबॉय एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो समुद्र के नीचे किसी भी सबमरीन या उसके जैसे खतरे को डिटेक्ट, लोकेट और ट्रैक कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here