Home देश-विदेश क्या है वह L1 प्वाइंट, जहां पहुंचने वाला है ISRO का आदित्य,...

क्या है वह L1 प्वाइंट, जहां पहुंचने वाला है ISRO का आदित्य, यहीं से पता चलेगा सूरज का ‘सीक्रेट’

4

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने घोषणा की है कि भारत का प्रमुख सौर मिशन, आदित्य-एल1, 6 जनवरी को अपने इच्छित गंतव्य, पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर स्थित लैग्रेंजियन बिंदु (एल1) तक पहुंचने के लिए तैयार है. इस बात की पुष्टि इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने की है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सोमनाथ ने कहा कि ‘आदित्य एल1 का एल1 प्वाइंट इंसर्शन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा लेकिन समय अभी तय नहीं किया गया है.’ बता दें कि आदित्य L1 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से लॉन्च किया गया था. यह मिशन सूर्य का अध्ययन करने में भारत के अग्रणी उद्यम का प्रतीक है.

इसरो प्रमुख ने कहा कि जब आदित्य एल1 अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगा, तो यह अगले पांच वर्षों तक सूर्य पर होने वाली विभिन्न घटनाओं का पता लगाने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि भारत भविष्य में तकनीकी रूप से एक शक्तिशाली देश बनने वाला है. सोमनाथ ने कहा कि इसरो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों के अनुसार ‘अमृत काल’ के दौरान एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बनाई है, जिसे ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ कहा जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here